दो जिलों में सोने की दुकानों में दुस्साहसिक डकैती, आसनसोल में कड़ी चौकसी, प्रभारी निरीक्षक कॉम्बैट फोर्स के साथ कर रहे गश्त
आसनसोल । पड़ोसी जिला पुरुलिया समेत दो जिलों में मंगलवार को एक घंटे के अंदर एक ही कंपनी की दो सोने की दुकानों में हुई दुस्साहसिक डकैती से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट सतर्क हो गया है। आसनसोल साउथ थाना की पुलिस ने बुधवार की सुबह आसनसोल शहर की कई नामचीन सोने की दुकानों का दौरा किया। आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कौशिक कुंडू के नेतृत्व में पुलिस और कॉम्बैट फोर्स ने विभिन्न सोने की दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। हर चीज के साथ यह जांच की जाती है कि इन सोने की दुकानों में सीसी कैमरे की किस तरह की व्यवस्था है। यह भी देखा जा रहा है कि क्या इन दुकानों में सुरक्षा गार्ड के तौर पर बंदूकधारी हैं। इस संबंध में कौशिक कुंडू ने कहा कि आने वाले दिनों में भी शहर में सोने की दुकानों पर निगरानी रखी जायेगी। ज्वेलरी दुकानों या सोने की दुकानों के अलावा सड़क किनारे पेट्रोल पंप और बैंकों की जांच की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी के आदेश पर अपराध विरोधी गश्ती शुरू की गयी है। ताकि आसनसोल में अपराध न हो और आसनसोल में शांति बनी रहे। बुधवार दोपहर आसनसोल पूर्णिगम के कॉन्फ्रेंस हॉल में सोने की दुकानों पर एक बैठक बुलाई गई है। सुरक्षा उपायों के बारे में कुछ निर्देश दिए गए।