दुर्गापूजा पूजा पंडाल के निर्माण का खूंटी पूजा का आयोजन
बर्नपुर । बर्नपुर एबी टाइप पूजा कमेटी के दुर्गापूजा पूजा पंडाल के निर्माण का खूंटी पूजा का आयोजन बुधवार की रात की गयी। एबी टाइप पूजा कमेटी की ओर से इस बार 44वें दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण किया जाएगा। इस बार पूजा कमेटी की थीम शहरे जलपना एबी टाइपे कल्पना इसका मतलब कि पूरे शहर में जिज्ञासा है। एबी टाइप में कल्पना के अनुसार पंडाल का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद वार्ड के पार्षद अशोक रुद्र, कमेटी के संरक्षक नरेश अग्रवाल, अध्यक्ष निशिकांत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान खूंटी की पूजा करने के साथ पंडाल निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया। कमेटी के अध्यक्ष निशिकांत सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष एबी टाइप नए-नए थीम को लेकर पूजा पंडाल का निर्माण करते आ रही है। इस बार भी नए थीम पर ही यहां पंडाल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूजा कमेटी में न सिर्फ पूजा बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह आदि भी आयोजित किया जाता है। इस मौके पर चंदन मिश्रा, चंडी मिश्रा सहित आदि मौजूद थे।