ईसीएल मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन
कुल्टी । ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में हर माह सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में सेवानिवृति सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है, प्रत्येक माह की भांति’ दिनांक 31.08.2023 को सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अगस्त माह 2023 में ईसीएल मुख्यालय से चार कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में भरत कुमार प्रधान कार्यालय अधीक्षक, पापिया बनर्जी लिपिक, रवी बाउरी जूनियर कुक एवं श्यामापडा हरी स्वीपर शामिल हैं। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों ने कंपनी में अपने द्वारा दिये गए योगदान व अपने कार्यकाल के अनुभव को सभी उपस्थितगण के साथ साझा किया, एवं कंपनी को धन्यवाद व्यक्त किया। मुख्यालय की भांति ईसीएल के क्षेत्रों में भी सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किए गए। ईसीएल मुख्यालय में हुये सम्मान समारोह में उपस्थित ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पंडा, निदेशक (वित्त) मो. अजार आलम, निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाई, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना निलैन्दु कुमार सिंह एवं निदेशक (तकनीकी) संचालन नीलाद्रि राय ने सेवानिवृत होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके द्वारा कंपनी को दिये गये योगदान को सराहा तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।