रेल कर्मचारी हत्याकांड मामले में दबोचे गये आरोपी को भेजा जेल
आसनसोल । बीते अगस्त माह में कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी इलाके में एक रेल कर्मचारी चंदन पासवान को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले के मद्देनजर कुल्टी थाना पुलिस ने मामले पर अपनी जांच की कमान आगे बढ़ाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा था। जबकि पुलिस ने इस मामले में पुनः एक और आरोपित धर्मेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर उसे रिमांड में लिया था। रिमांड की समाप्ति पर उसे सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते अगस्त माह में चिनाकुड़ी इलाके में अकेले रह रहे चंदन पासवान की हत्या कर दी गई थी। उसके शरीर में गोली लगी थी। मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीरता से जांच कर रही है।
गृहवधु हत्याकांड मामले में आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे, गया रिमांड
आसनसोल । जामुड़िया थाना पुलिस ने जामुड़िया क्षेत्र के परासिया कोलियरी इलाके की रहने वाली एक विवाहिता पर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने तथा उसपर हमला कर उसे मौत के घाट उतारने के मामले में मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी पिंटू राउत को गिरफ्तार किया। उसे सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसकी पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी की पांच दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि इस मामले में कई लोगों को आरोपी बनाया गया है।