विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाई गई स्वर्गीय माणिक उपाध्याय की पुण्य तिथि
सालानपुर । बाराबनी विधान सभा के पूर्व विधायक एवं जुझारू नेता स्वर्गिय माणिक उपाध्याय की पुण्य तिथि हर साल की तरह सालानपुर ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। इस दिन पहली बार सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने पिठा केयारी अस्पताल में मरीजों के लिए फल और मिठाई वितरण की गई। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस का रूपनारायणपुर तृणमूल कांग्रेस कार्यालय स्वर्गीय माणिक उपाध्याय की छवि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा सामदी और रांची चौराहे पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर अध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलास पति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा और कई अन्य। दूसरी ओर बाराबनी के पूर्व विधायक मानिक उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर नुनी आंचलिक टीएमसी की तरफ से लालगंज में स्वास्थ्य जांच शिवर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर बाराबनी के विधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर और स्वर्गीय मानिक उपाध्याय के पुत्र बिधान उपाध्याय विशेष रूप से मौजूद थे। यहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। आयोजकों ने बताया कि हर साल मानिक उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस साल भी यहां पर स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।