सफाई कर्मचारी पर हमला के विरोध में कार्यकारी सेनेटरी इंस्पेक्टर गिरफ्तार
कुल्टी । आसनसोल नगर निगम के बोरो नंबर 10 के सफाई कर्मचारी भैरव सोरेन को शुक्रवार की शाम कार्यकारी सेनेटरी इंस्पेक्टर शासत भट्टाचार्या उर्फ दीप ने उसके घर से बुलाया और सोदपुर गांव की सुनसान सड़क पर शराब पीने के लिए कहा। उसे शराब पिलाकर उसे धारदार हथियार से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद भैरव सोरेन को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नियामतपुर फाड़ी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। वहीं इस घटना के विरोध में आदिवासी समुदाय ने शनिवार को कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी के सामने धनुष-बाण एवं धमसमादल लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना में उचित सजा की मांग की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी कार्यकारी सेनेटरी इंस्पेक्टर शासत भट्टाचार्या उर्फ दीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को शनिवार को आसनसोल कोर्ट भेज दिया गया।