बर्नपुर के आबादी वाले क्षेत्र में जब्त किए गए पटाखा को भेजा गया बांकुड़ा
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत रामबांध स्थित गोदाम से बीते दिनों भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया गया था। जब्त किये गये पटाखों को पुलिस ने हीरापुर थाना के कॉन्फ्रेंस हॉल में रखा था। वहीं आबादी बहुल क्षेत्र में भारी मात्रा में पटाखा रखे जाने से दुर्घटना घटने की आशंका होने के कारण पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए इन पटाखों को शनिवार की सुबह दो बड़े ट्रैकों की सहायता से बांकुड़ा के सालतोड़ भेज दिया। वहीं ट्रकों में पटाखों के बॉक्स को सीआई शिवनाथ पाल, थाना प्रभारी प्रसेनजित राय की देखरेख में काफी सावधानीपूर्वक ट्रकों में लोड किया गया। इस दौरान पटाखों से लदे ट्रकों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से दमकल इंजन को रवाना किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन पटाखों को बांकुड़ा के सालतोड़ स्थित आबादी बहुल क्षेत्र वाले दूर स्थान पर फिलहाल रखा जायेगा।