पांडवेश्वर बांग्ला पख के सचिव ने संगठन की विभाजनकारी गतिविधियों के विरोध में अपने पद से दिया इस्तीफा
पांडवेश्वर। पश्चिम बंगाल हिंदी भाषी परिवार अपने ट्वीट में एक पोस्ट किया है। उस पोस्ट में लिखा है माननीय सचिव पश्चिम बर्दवान जिला प्रिय महोदय, मैं गिरिधारी गांगुली, पिता-स्वपन गांगुली, अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित कर रहा हूं कि मैंने विभाजनकारी, संकीर्ण विचारधारा वाली राजनीति के कारण पांडवेश्वर विधान सभा के बांग्ला पक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वर्तमान समय में जो नफरत चल रही है, जिसकी बंगाली पख संगठन से अपेक्षा की जाती है, वह नहीं जा सकती, मैं फिलहाल इस विभाजनकारी राजनीति में नहीं रहना चाहता हूं। मैं बंगालियों और गैर-बंगालियों के बीच बोए जा रहे नफरत के बीज का कड़ा विरोध करता हूं।’