गर्ग चटर्जी के पुराने फोटो वायरल होने से बांग्ला पक्ष का असली चेहरा सामने आया
कोलकाता । तमिलनाडू के डीएमके नेता उदयिनी स्टालिन के एक बयान से पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश और समाज में छुआछूत, स्वर्ण और दलित, अगड़े-पिछड़े की व्यवस्था ब्राम्वाद पर आधारित सनातन धर्म के साथ ही की गई है। द्रविड़ों पर आर्यों ने जब हमला किया तो सनातन धर्म को लादा। ताकि ब्राम्हाणों का वर्चस्व बना रहे। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया तथा डेंगू से की है। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों को नियंत्रित नहीं किया जाता है, बल्कि इन्हें समाप्त किया जाता है। इसी तरह समाज से जातीय और धार्मिक भेदभाव, छुआछूत समाप्त करना है तो सनातन धर्म को पूरी तरह से समाप्त करना होगा। उनके इस बयान को हिंदू विरोधी बताया जा रहा है। पश्चिम बंग हिंदीभाषी परिवार ने उसी उदयिनी स्टालिन के साथ बांग्ला पक्ष के संस्थापक सह महासचिव गर्ग चटर्जी की तस्वीर वायरल किया है। उसमें कहा गया है कि बांग्ला पक्ष का असली चेहरा इस चित्र से सामने आ गया है। यह संगठन बंगाल तथा बंगालियों का मित्र नहीं है। यह हिंदुओं का विरोधी और दुश्मन है। यही कारण है कि संगठन संस्थापक गर्ग चटर्जी की तस्वीर उदयिनी स्टालिन के साथ है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है। हालांकि इस मुद्दे पर बांग्ला पक्ष का कोई पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है।