बच्चों में बढ़ रहा अज्ञात बुखार, आसनसोल जिला अस्पताल में पांच और बच्चे भर्ती
आसनसोल । पूरे राज्य सहित आसनसोल में भी अज्ञात बुखार बढ़ रहा। वहीं चिकित्सकों ने बताया कि डरने की कोई बात नहीं है। बच्चे ज्यादा स्वास्थ्य भी हो रहे है। जिला अस्पताल के असिसटेंट सुपर भास्कर हाजरा ने बताया कि सोमवार को बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत लेकर पांच बच्चों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । अस्पताल के सूत्रों के अनुसार अबतक जिला अस्पताल में 45 बच्चों को इन तकलीफ़ों के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह मामूली खांसी, बुखार है। इसके लिए चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। वहीं दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल के शिशु वार्ड में बुखार, सर्दी, खांसी, डायरिया की शिकायत लेकर 60 बच्चे भर्ती हैं। अस्पताल के सुपर धीमान मंडल ने कहा कि शिशु वार्ड में कई बच्चे विभिन्न शारीरिक समस्याओं के कारण भर्ती हैं। हालांकि उन्होंने भी अज्ञात बुखार से आतंकित न होने की ही बात कही क्योंकि बुखार की शिकायत लेकर किसी भी बच्चे को नये सिरे से भर्ती करना नहीं पड़ा है।