कनकधारा महिला चेंबर ऑफ कॉमर्स, आसनसोल ने बॉडी अर्थिंग पर वर्कशॉप का किया आयोजन
आसनसोल । साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला विंग्स कनकधारा आसनसोल ने बॉडी अर्थिंग पर वर्कशॉप का आयोजन किया। मौके पर मुख्य विषय वक्ता राजीव कुमार (ईडी – एमएम, सेल आईएसपी) ने इस वर्कशॉप में जानकारी दी कि बॉडी अर्थिंग की मदद से शरीर को कैसे स्वस्थ रखा जाये। पृथ्वी वह ग्रह है जिस पर हम रहते हैं। यह थोड़ा नाकारात्मक रूप से चार्ज किया गया पिंड है। मानव शरीर पांच तत्वों से बना है, अर्थात् अग्नि, वायु, आकाश, पृथ्वी और जल। आज हम ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जो विकिरण से भरी है। मोबाइल, इंटरनेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्मार्ट सेंसर आदि के आविष्कार के कारण इन सभी चीजों ने हमारे शरीर में विद्युत असंतुलन पैदा कर दिया और बदले में हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित किया। तो हम किस तरह से विभिन्न उपायों द्वारा बॉडी को अर्थिंग से जोड़कर स्वस्थ रख सकते है। मसलन दूरमत, चादर, तकिया, आदि को अर्थिंग चार्ज दिया जा सकता है। सुबह हरी घास में नंगे पैर टहलने से और जमीन पर नंगे पांव चलने से शरीर की कई क्रियाओं पर अर्थिंग से साकारात्मक प्रभाव पड़ता है। घास या जमीन के स्पर्श में आने से शरीर को पृथ्वी से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। इससे तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है। इससे दर्द और इंफ्लेमेशन की समस्या भी कम होती है। लगभग 30 लोगों ने इस सेशन से लाभ लिया। उपस्थित सदस्य संस्था अध्यक्ष अंजना कौर, सचिव नबनीता बनर्जी, सोनिया पचीसिया, भावना पटेल, मधु डुमरेवाल, प्रियंका पारेख, डॉ. औरोमिता खान, रश्मि मंडल, मोहर, झूमा चैटर्जी और भी अन्य सदायगन मौजूद थे ।