दुर्गापूजा के मद्देनजर आसनसोल नगर निगम में हुई जरुरी बैठक
आसनसोल। कुछ ही दिनों के बाद पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गापूजा की शुरुआत होने वाली है। इसे लेकर प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आसनसोल नगर निगम के आलोचना मीटिंग हॉल में एक जरुरी बैठक की गई। आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तमाम पूजा कमिटियों के प्रतिनिधि, दमकल, बिजली विभाग, पुलिस प्रशासन सहित पूजा के आयोजन
से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे। इस मौके पर पूजा को सफल आयोजन के लिए चर्चा की गई। खासकर कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए इस साल पूजा का आयोजन कैसे किया जाए इस पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि पूजा से जुड़े लोगों की कोशिश का ही नतीजा है कि हर साल पूजा के चार दिन हम लोग खुशिया मनाते हैं। उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम किसी भी पूजा कमिटि को अनुमति
के लिए बेवजह इंतजार नहीं करवाएगी। एकदिन में ही यह अनुमति दे दी जाएगी। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी देश की एकमात्र ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो पूजा के सफल आयोजन के लिए पूजा कमिटियों को अनुदान देती हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना का खात्मा नहीं हुआ है। इस वजह से सबको सावधान रहने की जरुरत है। उन्होंने सभी पूजा कमेटियों से पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना के सभी नियमों को मानकर पूजा मनाने का आह्वान किया।