बीडीजी ग्रुप की मेडिकल वैन पहुंची आसनसोल
आसनसोल । चिकित्सकों ने घर-घर पहुंच कर आम जनता की सेवा करने का बीड़ा उठाया है। बीडीजी ग्रुप शनिवार को आसनसोल में चिकित्सा वाहन लोटस लेकर पहुंचा। मुख्य अतिथि राज्य के न्याय, विधि व श्रम मंत्री मलय घटक ने कार्यकर्म की शुरुवात की। मंत्री मलय घटक को बीडीजी ग्रुप द्वारा शाल देकर सम्मानित मंत्री मलय घटक ने नेत्र जांच करवाई । चिकित्सकों ने 350 की जांच कर मेडिकल सुझाव दिया । वैन से जुड़े सुमित पाटिल ने कहा कि यह मेडिकल बस एक साल से घूम-घूम कर तीन राज्यों के मरीजों की चिकित्सा सेवा दे रही है। तकरीबन 45 हजार लोगों को मेडिकल सेवा दी जा चुकी है। सुजित कुमार महतो ने बताया कि इस मेडिकल बस में 6 डॉक्टर है और उनका मकसद आम जनता की सेवा करना हैं। आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार नरेश अग्रवाल ने कहा कि मंत्री मलय घटक से बहुत बार अनुरोध किया था कि इस बस को शिल्पांचल में लाया जाये। मंत्री मलय घटक के सहयोग से यह बस आसनसोल में आई है। आसनसोल की जनता ने इसका लाभ लिया है। मंत्री मलय घटक का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने आसनसोल में चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर करने में सहयोग किया।