जबरन चंदा वसूली करने के तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे
आसनसोल । रानीगंज क्षेत्र के गोपालडांगा इलाके में जबरन चंदा वसूली से जुड़े मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा कराई गई शिकायत के आधार पर रानीगंज थाना पुलिस ने इलाके में छापामारी अभियान चलाकर अमित क्षेत्री, अजय सिंह तथा मनोज खरका क्षेत्री नामक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। उन्हें मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि पूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूली करने का सिलसिला शहर के कई इलाकों में जारी है।
छापामारी में अवैध शराब जब्त, आरोपित पकड़ाया
आसनसोल । आसनसोल साउथ सर्किल आबकारी विभागीय अधिकारियों ने फतेहपुर के पास अपना सघन छापामारी अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ एक आरोपित बवन माजी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत मंजूर कर उसे रिहा कर दिया। ज्ञातव्य हो कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से अवैध शराब के कई बोतलों को भी बरामद किया है।
जानलेवा हमला करने के आरोपित को पुलिस ने दबोचा, रिमांड
आसनसोल । सलानपुर क्षेत्र के कल्यानेश्वरी इलाके में जानलेवा हमला करने से जुड़े मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा कराई गई शिकायत के आधार पर सलानपुर थाना पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर सुदीप चौहान नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया। उसे मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। पुलिस ने उसकी पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की पांच दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।