आसनसोल क्षेत्र में फिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, 2 महिला सहित 3 गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्याणपुर हाउसिंग क्षेत्र में टोटो से लगभग 24 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन को गिरफ्तार किया। घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही भारी मात्रा में गांजा के साथ चार लोगों को पकड़ा गया था उनके पास से करीब 2 क्विंटल गांजा बरामद हुआ था। बताया जाता है कि यह गांजा पहले ओडिशा से पुरुलिया वहां से कुल्टी लाया गया । अब बीरभूम ले जाने की योजना थी। सनद रहे कि प्रायः रेलपार क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री के आरोप लगते रहे है। जिस तरह से इस अंचल में गांजा बरामद हो रहा है। रेलपार क्षेत्र में गांजा तस्कर सक्रिय हो गए है।