कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मृत शेख रवीउल आलम के परिजन से मिला
बर्नपुर । कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को रहमतनगर पांचिल निवासी शेख रवीउल आलम के परिजनों से मिलकर उनके शोक में शामिल हुआ। मौके पर डब्ल्यूबीपीसीसी महासचिव प्रसनजीत पुईतुंडी,आसनसोल साउथ ब्लॉक अध्यक्ष शाह आलम, पीबीडीसीसी माइनोरिटी सेल के चेयरमैन मो. शाकिर, हीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह, राजू दत्ता, शहनाज बानों, असरफ खान, मो. असगर आदि मौजूद थे। उन्होंने पीडित परिवार से मिलकर कर उनको ठाठस बंधाया। उन्होंने बताया कि चार सितम्बर को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जेल में उसकी तबीयत बिगडने के बाद उसे आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से पुरूलिया भेज दिया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। संधिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत को लेकर परिजन परेशान थे। ऐसे में परिवार का सहारा छिन जाने से परिवार सकते में है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मांग किया कि शेख रवीउल आलम को न्याय के साथ उसके परिजन को नौकरी एवं मुआवजा मिले।