तृणमूल के नेताओं को नींद की गोली खाने के बाद भी नींद नहीं है कि कब ईडी का बुलावाआ जाए – डॉ. सुकांत मजूमदार
रानीगंज । रानीगंज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को भाजपा की ओर से की गई सभा में मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अग्निमित्रा पाल, दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घुरुई, पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, कृष्णेन्दू मुखर्जी, निर्मल कर्मकार राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सभापति सिंह, मंडल अध्यक्ष देवजीत खां, डॉ. बिजन मुखर्जी समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं सभा के दौरान बल्लभपुर क्षेत्र के अमिताभ घोषाल के नेतृत्व में 60 परिवारों के सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने पार्टी में शामिल हुए लोगों के हाथों में झंडा पकड़ाया। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तृणमूल के नेताओं को नींद की गोली खाने के बाद भी नींद नहीं है कि कब ईडी का बुलावाआ जाए। राज्य में एक के बाद एक तृणमूल सरकार के घोटाले सामने आ रहे हैं। उन्होंने आसनसोल में तोलाबाजी और सिंडिकेट को लेकर भी तृणमूल पर निशाना साधा और कहा कि यहां के कल कारखानों से तोलाबाजी की जा रही है और रुपया कालीघाट भेजा जा रहा है। बाराबनी, पांडवेश्वर, जामुड़िया और रानीगंज में व्यापक मात्रा में अवैध बालू खनन का कार्य चल रहा है। कोयलांचल में नया सिंडिकेट बनाया गया है। रोड सेल और रैक लोडिंग के नाम पर दादागिरी टैक्स लिया जा रहा है। उन्होंने कुछ लोगों के नाम भी गिनाए जो लोग इस सिंडिकेट का संचालन कर रहे हैं। सिंडिकेट के इस पूरे खेल के बारे में भाजपा के पास पुख्ता जानकारी है। भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि वह तृणमूल को साफ शब्दों में कह देना चाहते हैं कि अगर तृणमूल को राजनीति करनी है तो राजनीति करें। लेकिन अगर तृणमूल राजनीति के नाम पर गुंडागर्दी करेगी तो भाजपा भी चुप नहीं बैठेगी और इसका करारा जवाब दिया जाएगा। बीते विधानसभा चुनाव में रानीगंज विधानसभा सीट से भाजपा को लगभग 3000 वोटो के अंतर से पराजित होना पड़ा था। सुकांत मजूमदार ने रानीगंज की जनता से वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में रानीगंज से 25000 वोटो की लीड दिलाने की अपील की।