कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अवैध गतिविधियों को उजागर किया भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश कुमार सिंहा
आसनसोल । कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अवैध गतिविधियों को लेकर भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश कुमार सिंहा ने आसनसोल के रवीन्द्र भवन परिसर के काफी हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उजागर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुल्टी के सीतारामपुर इलाके में पशुओं की अवैध मंडी लगाई जा रही है। उनका कहना है कि गाय हिंदू धर्म के लोगों के लिए पवित्र है और इस तरह से गायों की अवैध मंडी लगाकर गौ तस्करी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ हिंदू धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं बल्कि सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में गायों की खरीद बिक्री को लेकर जो नियम कानून है। इन अवैध मंडियों की वजह से उन नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बराकर नदी को भरा जा रहा है और उस पर घरों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी या तालाब की भराई नहीं की जा सकती। लेकिन यहां भी कानून के धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह सही है कि कुल्टी में भाजपा के विधायक हैं। लेकिन बंगाल में कानून व्यवस्था टीएमसी की देखरेख में है और उनको लगता है कि इन सब अवैध गतिविधियों के पीछे कहीं न कहीं टीएमसी नेताओं की भी मिली भगत है। यही वजह है कि पुलिस प्रशासन इन अवैध गतिविधियों को रोकने की दिशा में वह पहल नहीं कर रही है, जो उनको करना चाहिए। उन्होंने एक और मुद्दा लच्छीपुर के यौन पल्ली में पार्किंग का भी उठाया। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा लच्छीपुर के यौन पल्ली में टेंडर निकालकर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। लेकिन देखा जा रहा है कि वहां पर अवैध तरीके से पार्किंग की जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि जब आसनसोल नगर निगम द्वारा बाकायदा पार्किंग के लिए टेंडर निकाला गया था। तब वहां पर अवैध पार्किंग कैसे की जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इसके बारे में पुलिस और प्रशासन, स्थानीय पार्षद, आसनसोल नगर निगम को पता नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि सत्ताधारी दल के नेता इन सारी गतिविधियों के बारे में जानते हैं। लेकिन कहीं न कहीं इन गतिविधियों से उनको फायदा मिल रहा है। इसलिए इन पर नकेल नहीं कसी जा रही है।