मोहिशिला में दुर्गापूजा पंडाल निर्माण का खूंटी पूजा और रक्तदान शिविर लगाया गया
आसनसोल। आसनसोल मोहिशिला वेस्टर्न क्लब द्वारा रविवार दुर्गा मंदिर परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और मोहिशिला पश्चिमी क्षेत्र यूनिवर्सल दुर्गोत्सव समिति के मंडप निर्माण के लिए खूंटी पूजा समारोह आयोजित किया गया। आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त संकट को पूरा करने के लिए पूजा समिति ने यह पहल की। मौके पर अड्डा के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, पार्षद तरुण चक्रवर्ती, कल्याणी राय, समाजसेवी सचिन राय सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।