वंदे भारत पटना हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का सीतारामपुर जंक्सन रेलवे स्टेशन पर किया गया भव्य स्वागत
कुल्टी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित प्रगतिशील देश की तेज गति का उदाहरण बना पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन। उक्त कथन के गवाह बने सीतारामपुर के ऊर्जावान उत्सुक जनता के साथ छात्रा छात्राओं का जोश, वंदे भारत पटना हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का सीतारामपुर जंक्सन रेलवे स्टेशन पर आगमन होते ही भारत माता की जय, वंदे मातरम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी जिंदाबाद से वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया गया। वंदे भारत ट्रेन 10 मिनट का ठहराव था। इस दौरान विशेष रूप से कुल्टी के विधायक उपस्थित थे। कुल्टी विधायक डॉ. अजय पोद्दार जी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। देश के प्रगतिशील विकसित देश के वंदे भारत ट्रेन के एक झलक देखने के लिये आम जनता से लेकर भाजपा नेताओं को स्टेशन परिसर में उपस्थित देखने योग्य था। आसनसोल रेल मंडल की ओर से सीतारामपुर स्टेशन परिसर पर भारी संख्या में आरपीएफ के अधिकारी, जवान तैनात थे। इस दौरान उपस्थित थे वंदे भारत ट्रेन में डॉ. निशिकांत दुबे गोड्डा के सांसद, प्रदेश भाजपा सदस्य सह आदिकर्ण फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेकानंद भट्टाचार्या, भाजपा आसनसोल लिगल सेल के को-कन्वेनर विनोद सिंह सोलंकी, कुल्टी मंडल के मीडिया प्रभारी सह उपाध्यक्ष टिंकु वर्मा, वार्ड नंबर 18 के पार्षद अमित तुलसियान, दिलीप गुप्ता, कवि सिंह, कजल दास, अध्यक्ष सत्यजित दास, अध्यक्ष मनमोहन राय, जे सेन, आदित्य शर्मा के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। आसनसोल रेलवे मंडल की ओर से सीनियर टीआरडी के साथ रेलवे के छोटे बड़े कई अधिकारी उपस्थित थे। रेलवे की ओर से कार्यक्रम में सर्टिफिकेट देकर स्कूली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन को मुख्य दरवाज़े से लेकर फुट ओवर ब्रिज को गेंदा फूल माला से सजाया गया था। प्रधानमंत्री का बड़े बड़े होंडिग लगाए गये थे। रेलवे की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये देश भक्ति गीतों को सुरताल के साथ साथ निर्त्य भी किया गया।