ईसीएल कर्मी ने बेटी का अपहरण का मामला कोर्ट में कराई दर्ज
तीन सितंबर को ट्यूशन पढ़ने के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हुई थी छात्रा
पांडेश्वर थाना के खोटाडीह इलाके की घटना
दुर्गापुर । बीते तीन सितंबर घर से ट्यूशन पढ़ने निकली छात्रा रहस्यमय तरीके से लापता होने के बाद अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों द्वारा थाना में गुमशादी का रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर अंततः छात्रा के पिता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। छात्रा के पिता ने दुर्गापुर महकमा अदालत के एसीजीएम कोर्ट में अपनी लड़की का अपहरण हो जाने का मामला दायर कराते हुए लड़की को बरामद की गुहार लगाई है। आवेदनकर्ता पांडेश्वर के खोटाडीह निवासी अमरिका मल्लाह इसीएल कमी हैं। अमेरिका मल्लाह की पुत्री 12वीं की छात्रा है, 3 सितंबर की शाम पुत्री ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। रात 9:00 बजे तक वापस नहीं लौटने पर चिंता हुई। ट्यूशन मास्टर के घर जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि वह काफी देर पहले ही पढ़कर निकल चुकी है। सारी रात लड़की घर नहीं आने पर दूसरे दिन सुबह 4 सितंबर लड़की के गुमशदी की रिपोर्ट पांडेश्वर थाना में दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि लापता होने के पहले इलाके के दो युवक अक्सर उनकी लड़की के व्हाट्सएप पर अभद्र मैसेज भेज कर तंग किया करते थे। लड़की ने इसकी शिकायत अपने भाई से की थी। लड़की के भाई द्वारा यूवकों से पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने लड़की के भाई को धमकी भी दी थी। उसके कुछ दिन के बाद ही लड़की लापता हो गई है।
अमेरिका मल्लाह ने संदेह जताया कि लड़की के अपहरण में दोनों युवकों का हाथ हो सकता है। पुलिस को सारी घटना की जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। याचिका दायर कर्ता अधिवक्ता यादवेंद्र सिद्धांत ने बताया कि अमेरिका मल्लाह के मामले में स्थानीय पुलिस का कोई सहयोग नहीं कर रही है, जिस कारण अपहरण का मामला दुर्गापुर के एसीजीएम कोर्ट में दायर कर लड़की की बरामदी की गुहार लगाई गई है।