डब्लूबीएसईडीसीएल आगामी दिनों में पश्चिम बर्धमान में क्या-क्या करने जा रही व्यवसाईयों को दी गई जानकारी
आसनसोल । मुर्गाशाल स्थित आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के भवन में विधुत विभाग के आला अधिकारियों के साथ एक सफल बैठक हुई। जिसमें विधुत विभाग के पश्चिम बर्दवान रीजनल मैनेजर बिस्वजीत बागदी, डिविजनल इंजीनियर कॉमर्स चिरंजित साहा, डिविजनल मैनेजर आसनसोल सुमन माजी उपस्थित थे। डब्लूबीएसईडीसीएल आगामी दिनों में पश्चिम बर्धमान में क्या-क्या करने जा रही है। इसकी जानकारी चेम्बर सदस्यों को दी। साथ ही साथ सदस्यों की शिकायतों को भी सुना गया। रीजनल मैनेजर बिस्वजीत बागदी ने सदस्यों से अनुरोध किया की आप अपनी शिकायतों को लिखकर चेम्बर सचिव शम्भू नाथ झा को एक सप्ताह के अन्दर दें। उसके बाद बैठ कर इसका समाधान किया जायेगा।
मौके पर अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़िया, सचिव शम्भूनाथ झा, सलाहकार सत्यनारायण दारूका, नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश तोदी, विनय शर्मा , सुनित दास , मनीष बगड़िया, हरि नारायण अग्रवाल, अजय साहा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।