आसनसोल और बर्नपुर के 32 पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया गया
आसनसोल । आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शनिवार आश्रम मोड़ स्थित पार्वती इंटरनेशनल होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आसनसोल और बर्नपुर मिलाकर कुल 32 पूजा कमेटियों को उत्कृष्ट पूजा आयोजन के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर यहां आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, मुख्य सलाहकार सचिन राय, सचिन विनोद गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट सतपाल सिंह कीर, विमल मीहारिया, उज्जवल राय सहित आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान आसनसोल और बर्नपुर इलाके के विभिन्न पूजा कमिटियों के सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे में अपना वक्तव्य रखते हुए सचिन राय ने कहा कि आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से यह पूजा सम्मान समारोह का दूसरा साल है। बीते साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य शुक्रवार पूजा परिक्रमा पर निकले थे। आसनसोल और बर्नपुर इलाके में कई पूजा पंडालों का दर्शन किया गया। निरीक्षण करने के बाद 32 पूजा कमेटीयों को पुरस्कृत करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारीयों ने कई मानकों पर पूजा कमेटीयों को परखने के बाद यह पुरस्कार प्रदान किए हैं। इनमें सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, सर्वश्रेष्ठ मंडप, सजावट तो है ही इसके अलावा सुरक्षा चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध रखना सामाजिक जागरूकता फैलाना जैसे मुद्दों को भी विचार करते हुए ध्यान में रखा गया था। इसके उपरांत फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि 5 लाख से कम तथा 5 लाख से ज्यादा के बजट के पूजा आयोजनों को सम्मानित किया गया। वहीं विनोद गुप्ता ने कहा कि आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा जो यह 2 सालों से पूजा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इससे चेंबर के सदस्यों को भी बहुत कुछ नया सीखने को मिल रहा है उन्होंने कहा कि पहले ऐसी बहुत सी बातें थी जो पूजा से संबंधित थी लेकिन उनको पता नहीं थी लेकिन इस परिक्रमा और इस सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान उनको इन सारी बातों का पता चला इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस बार महिलाओं द्वारा विभिन्न पूजा का आयोजन किया गया है वह देखने लायक था महिलाओं द्वारा जिस तरह से उत्साह के साथ विभिन्न पूजा का आयोजन किया गया है उससे साबित होता है कि आज की तारीख में महिलाएं किसी से कम नहीं है। वही आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी आज के आयोजन के बारे में बताया कि चेंबर के पदाधिकारीयों ने कल आसनसोल तथा बर्नपुर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया था उसके बाद आज यह पुरस्कार प्रदान किये जा रहे हैं उन्होंने कहा कि विभिन्न पैमानों पर खरा उतरने के बाद ही इन कमेटीयों को पुरस्कृत किया जा रहा है जिससे कि आने वाले समय में उनको और बेहतर ढंग से पूजा के आयोजन को लेकर प्रोत्साहन मिले।