नशेबाज लड़कियां, बीच सड़क पर पुलिस के सामने राहगीरों के साथ की मारपीट गाली गलौज भी दिया पत्रकारों तक को नहीं छोड़ा
आसनसोल। पश्चिम बंगाल आसनसोल के बीएनआर मोड़ में शुक्रवार रात करीब 9 बजे शराब के नशे में चूर आसनसोल इंजिनियरिंग कॉलेज की तीन लड़कियों ने ट्रेफिक पुलिस के सामने घंटों जमकर हंगामा मचाया, शराब के नशे मे तीनो लड़कियां कुछ इस कदर मदहोश थी की वह सड़क पर दुर्गापूजा पंडाल घूमने जा रहे लोगों के साथ बे वजह उलझकर उनसे गाली गलौज कर्ती नजर आई यहाँ तक की एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोककर ट्रेफिक पुलिस के सामने ही उसके साथ हाथापाई भी शुरू कर दी। नशे के हालत मे तीनो लड़कियों के द्वारा की जा रही हो हंगामे को देख घंटों तक ट्रेफिक जाम रहा। वहीं घटना की खबर सुन न्यूज कवर करने गए एक पत्रकार के साथ भी तीनो लड़कियां उलझ गई और पत्रकार के साथ गाली गलौज तो की ही उसके ऊपर हाथ भी छोड़ दिया। यह पूरा वाक्या आसनसोल साऊथ ट्रेफिक के सामने हुआ और ट्रेफिक पुलिस मुक दर्शक बनकर देखती रही। जब ट्रेफिक पुलिस द्वारा कोई कदम नही उठाया गया तब मजबूरन मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी साऊथ थाना पुलिस फाड़ी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची साऊथ थाना पुलिस फाड़ी ने नशे मे धुत तीनो लड़कियों को साऊथ थाना पुलिस फाड़ी ले गई। जहाँ बताया जा रहा है की तीनो लड़कियां आसनसोल इंजिनियरिंग कॉलेज की छात्रा हैं। फिलहाल पुलिस तीनो लड़कियों से पूछताछ कर रही है और उनसे उनकी फैमिली से बात करने की कोसिस कर रही है, हम बताते चलें की दुर्गोत्सव का माहौल है, साथ मे आज सस्टि भी है लोग अपने -अपने परिजनों के साथ माँ दुर्गा का दर्शन करने पूजा पंडाल जा रहे हैं, इस दौरान लोगों को किसी तरह की कोई दिक्क़त ना हो कोई समस्या ना हो उसके लिये पुलिस ने हर चौक -चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था की हुई है, जगह -जगह सिसिटीवी कैमरे लगाए गए हैं, सड़क पर जाम ना लगे जिसके लिये पुलिस ने अलग -अलग रूट बना रखे हैं, पर सड़क पर नशे मे धुत लोगों द्वारा हंगामा मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये पुलिस ने किसी तरह की कोई व्यवस्था नही की है, शायद यही कारण है की बिच सड़क पर नशे मे चूर लड़कियों के द्वारा कुछ इस तरह का हंगामा वो भी पुलिस और आम जनता के सामने खुलेआम देखा गया।