27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में आसनसोल में बाईक रैली
आसनसोल । केंद्र सरकार के तीन किसान बिलों को किसान विरोधी करार देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से अगले 27 सितम्बर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। शुक्रवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर और प्रोग्रेसिव फार्मर्स फ्रंट की तरफ से एक बाईक रैली निकाली गई । इसका मकसद 27 सितम्बर की हड़ताल के समर्थन में जनता को जागरूक करना था। प्रदर्शनकारियों की तरफ से केंद्र सरकार की तीन कृषि कानून को देश विरोधी, किसान विरोधी करार दिया गया और इनको तुरंत रद्द करने की मांग की गयी। उन्होंने कहा कि इन बिलों का विरोध करना सभी देश वासियों का कर्त्तव्य है क्योंकि यह सभी कानुन देश विरोधी हैं।