भारत की प्रथम महिला शहीद प्रीतिलता वाद्देदार के बलिदान दिवस पर नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन
आसनसोल । भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की पहली महिला शहीद प्रीतिलता वड्डेदार के 90वें बलिदान दिवस पर भारत भर में विभिन्न सरकारी परियोजनाओं में काम कर रही महिला श्रमिक शुक्रवार को स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर हड़ताल में शामिल हुईं। आसनसोल के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए।
आसनसोल नगर निगम एवं स्वास्थ्य कर्मी मंजू चक्रवर्ती, गौरी चक्रवर्ती, प्रतिमा दास व अन्य ने मांग की कि तत्काल स्थायी कर्मियों की मान्यता व सम्मान, न्यूनतम वेतन 21,000 रुपये, कोरोना योद्धाओं का कोरोना भत्ता जारी रखा जाए, कोरोना पीड़ितों को सरकार द्वारा घोषित चिकित्सा के लिए एक लाख रुपये का भुगतान करना होगा।