आर्य संघ काली पूजा समिति इस वर्ष 31वां काली पूजा माना रहा
आसनसोल । हाटन रोड आर्य सारणी लेन में आर्य संघ काली पूजा समिति इस वर्ष 31वां काली पूजा माना रहा है। श्री श्री कालीपूजा का उदघाटन 11 नवंबर को समारोह है। आसनसोल के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। यह हमारी समिति की ओर से विभिन्न लोगों के बीच हमारी सांस्कृतिक और मिलनसारिता को विकसित करने का एक प्रयास है। इसलिए, कृपया अपना बहुमूल्य समय निकालकर हमारी काली पूजा के उदघाटन समारोह में शामिल हों। मौके पर चार दिनों विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किया जायेगा।