रेलवे धनबाद और रक्सौल के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगा
आसनसोल । यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने धनबाद और रक्सौल स्टेशनों के बीच एक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
03301 धनबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल 15.11.2023 और 17.11.2023 को (02 ट्रीप) धनबाद से 04:10 बजे खुलेगी और 16:45 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
03302 रक्सौल-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 15.11.2023 और 17.11.2023 को (02 ट्रीप) रक्सौल से 20:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:00 बजे धनबाद पहुँचेगी।
यह ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में दोनों दिशाओं में बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।