इंडोयूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल ने एफके ग्रुप के सहयोग से धूम धाम से मनाया बाल दिवस
आसनसोल । इंडोयूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल और एफके ग्रुप के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने बताया कि 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस मनाया जाता है। बच्चों के अधिकार, शिक्षा और कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे भारत में बाल दिवस मनाया जाता है। फिरोज खान एफके ने बताया के इंडोजी इंडोयूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल ने एफके ग्रुप के सहयोग से बच्चों के बीच केक कटिंग कर के पूरी धूम धाम से चिल्ड्रन डे मनाया। जहां पर ड्राइंग कॉम्पिटिशन के साथ-साथ डांस और कल्चरल प्रोग्राम भी हुआ। बच्चों के बीच में केक, मिठाई, चॉकलेट के इलावा अध्ययन सामग्री वितरित की गई। जिस बच्चे ने ड्राइंग, डांस और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी को मेडल और इनाम दिया गया। फिरोज खान एफके ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा के उपहार और उत्सव की खुशी का नाम दिया गया है।