राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने भैया दूज का त्योहार अपने बहनो के साथ मनाया
आसनसोल । पूरे प्रदेश में भैया दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। भाई बहन के प्यार का यह त्यौहार है जहां पर बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं। उनका मुंह मीठा करती है और उनकी मंगल कामना करती हैं। यह एक ऐसा त्यौहार है जो बंगाल का हर खास और आम इंसान मनाता है। राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक उनके छोटे भाई तथा आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने भी अपनी बहनों से तिलक लगवाया। इस मौके पर मलय घटक तथा अभिजीत घटक की बहन प्रणति बनर्जी ने कहा कि उनके दोनों भाई राजनीति से जुड़े हुए हैं। लेकिन उनकी कितनी भी व्यस्तता क्यों न हो वह जरूर आते हैं और इस दिन अपनी तीनों बहनों से तिलक लगवाते हैं। मुंह मीठा करते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जिम्मेदारी तो पूरे साल है। लेकिन आज के दिन उनके दोनों भाई जरूर उनके पास आते हैं और अपनी बहनों से तिलक लगवाते हैं। इस मौके पर मलय घटक तथा अभिजीत घटक की बहने प्रणति बनर्जी, स्वाति मुखर्जी तथा मुनमुन चक्रवर्ती ने दोनों भाइयों को तिलक लगाया और उनका मुंह मीठा कराया।