Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

जीएसटी से संबंधित जटिल समस्याओं पर आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के साथ बैठक

आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर स्थित सेल्स टैक्स कार्यालय में राज्य के जीएसटी कार्यालय के एडिशनल कमिश्नर दिलीप दास के साथ आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारीयों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक के दौरान आसनसोल मर्चेंट चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव हिरेन व्यास, अशोक स्वाईका, सौमेन चटर्जी तापस राय चौधरी, दिलीप मस्कारा, इंद्रपाल सिंह, भरत ठाकुर आदि भी उपस्थित थे । बैठक के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए हिरेन व्यास ने कहा कि जीएसटी को लेकर व्यापारी वर्ग में काफी असमंजस है। व्यापारियों को अभी भी जीएसटी के सभी नियम कानून पूरी तरह से समझ में नहीं आए हैं। जिस वजह से व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए एडिशनल कमिश्नर जीएसटी दिलीप दास की पहल पर इस बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में जीएसटी को लेकर व्यापारियों के मन में जो शंकाएं थी। उन शंकाओं का काफी हद तक निराकरण हुआ। उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद जीएसटी को लेकर व्यापारियों के मन में जो असमंजस के स्थिति बनी हुई है। वह काफी हद तक दूर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *