बर्नपुर में नवनिर्मित सड़क का उदघाटन सांसद सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने किया
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 98 में नवनिर्मित सड़क का उदघाटन सांसद सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने किया। इस दौरान उन्होंने फीता काटकर तथा शिलापट्ट से पर्दा हटाकर सड़क का विधिवत उदघाटन किया। वार्ड संख्या 98 के धर्मपुर रेल गेट से कयाम नगर तक सड़क का निर्माण सांसद फंड से 22 लाख रुपये की लागत से किया गया। उदघाटन के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे जय प्रकाश नारायण से प्रभावित होकर राजनीति में आये हैं। साथ ही यह तय कर आया था कि अगर कभी सत्ता हासिल हुई तो सत्ता सिर्फ सेवा का माध्यम होगा मेवा का नहीं। पूरी कोशिश करता हूं कि जनता की सेवा कर सकूं, फंड जनता का है जिससे जनता की सुविधा के लिये काम हो सके। इस मौके पर उपमेयर वशीमूल हक, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, स्थानीय पार्षद कहकशा रियाज, गुरमित सिंह, श्रावणी बिश्वास, अभिक गोस्वामी आदि मौजूद थे।