शहीद संजीत हरिजन की पुण्यतिथि पर पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी उनके परिवार से मिले, प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी
आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए आसनसोल के वीर सपूत शहीद संजीत हरिजन की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार से मिले। वहीं वीर सपूत शहीद संजीत हरिजन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आज ही के दिन नक्सलियों से लड़ाई करते हुए आसनसोल के वीर सपूत संजीत हरिजन को शहादत प्राप्त हुई थी। उनकी याद में यहां पर एक मूर्ति स्थापित की गई थी। लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि आज उनकी पुण्यतिथि के दिन आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी को इतनी फुर्सत नहीं है कि वह यहां पर आए और उनके मूर्ति पर माल्यार्पण करें या उनके परिवार से मिले। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव नहीं है। इसलिए यहां के पदाधिकारी यहां पर नहीं आ रहे हैं। चुनाव के वक्त यहां पर सत्ताधारी दल के नेता आएंगे परिवार से सहानुभूति जताएंगे फोटो खिंचवाएंगे। उन्होंने कहा कि कोलकाता की चाटुकारिता करते हैं हुए यह इतने खो गए हैं कि इनको आसनसोल के असली वीर सपूतों की भी याद नहीं है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।
वहीं उन्होंने कहा कि उनलोगो के पास समय नहीं है तो भाजपा को दायित्व सौंप दे। पार्क सहित अन्य परिसेवा ठीक से देंगे। मौके पर पार्षद गौरब गुप्ता, संजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।