पूर्व मध्य रेलवे पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
आसनसोल । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतिहारी यार्ड स्टेशन पर दिनांक 08.12.2023 से 15.12.2023 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का निम्नानुसार मार्ग परिर्वतित (डायवर्ट) किया जाएगा :
मार्ग–परिवर्तन :
13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस (12.12.2023 और 14.12.2023 को होने वाली यात्रा) को मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली-रक्सौल के बजाय मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलाया जाएगा।
13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस (12.12.2023 को रू होने वाली यात्रा) को रक्सौल-सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाय रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।