एसबीएफसीआई की ओर से भविष्य क्रेडिट कार्ड योजना का फॉर्म भरने वाले शिविर 26 और 27 को लगाया जाएगा
आसनसोल । एसबीएफसीआई द्वारा आयोजित भविष्य क्रेडिट कार्ड योजना और फॉर्म भरने वाले शिविर 26 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बंगला नंबर 4, एवलिन लॉज आसनसोल में आयोजित होगी। वहीं 27 दिसंबर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एसबीएफसीआई की दुर्गापुर शाखा, मोशन टावर, यूसीपी-22 बंगाल अंबुजा, सिटी सेंटर में होगी। मौके पर आवश्यक दस्तावेज़ में आधार कार्ड की प्रति, पैन कार्ड की प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो-1, प्रोजेक्ट रिपोर्ट www.bccs.wb.gov.in पोर्टल से डाउनलोड की जानी है। अधिकतम उपलब्ध सीमा 5 लाख पश्चिम बंगाल सरकार 25000/- तक की सब्सिडी देगी।एसबीएफसीआई के महासचिव जगदीश बागड़ी ने सभी से कार्यक्रम का प्रचार करने का आह्वान किया है। ताकि अधिक से अधिक उद्यमी अवसर का लाभ उठा सकें।