आनंदम के बच्चे प्रतिभा के धनी है और उनको प्रोत्साहन दिया जाए तो वह कुछ भी कर सकते – दीपक रुद्र
आसनसोल । बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र भवन में बुधवार आसनसोल के आनंदम की ओर से दिव्यांग बच्चों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट की एक प्रदर्शनी लगाई गई। कलाकृतियों का इन दिव्यांग बच्चों द्वारा ही निर्माण किया गया था। इस संदर्भ में आनंदम के सचिव सोमनाथ बनर्जी और विशिष्ट व्यवसायी दीपक रुद्र ने कहा कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी संस्था के दिव्यांग बच्चों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ ही शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आसनसोल आनंदम बीते 32 वर्षों से इन बच्चों को लेकर काम कर रहा है और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को वह यह दिखाना चाहते हैं कि यह बच्चे भी प्रतिभा के धनी है और उनको प्रोत्साहन दिया जाए तो वह कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कूल के शिक्षकों द्वारा इन बच्चों को यह सब कुछ सिखाया गया है। वह इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने बताया की आसनसोल आनंदम द्वारा हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर इस स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट का काम किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पता चलता है कि यह बच्चे भी कितनी प्रतिभा के धनी है और अगर इनको जरा सा प्रोत्साहन दिया जाए तो यह भी कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने आसनसोल के लोगों से इस कार्यक्रम में शिरकत करने और बच्चों का उत्साह बढ़ाने की अपील की।