चुनाव से पहले लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए लगाए जाते है दुआरे सरकार शिविर – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे दुआरे सरकार शिविर का आठवें चरण के शिविर लगाए जा रहे हैं लेकिन बीजेपी के पास पुख्ता खबर है कि इन शिविरों में लोगों को सही से सेवा नहीं मिल रही है। उक्त बातें गोधूली मोड़ स्थित आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित कर कहा। उनका कहना था कि अभी सात चरणों के शिविर लगाए जा चुके हैं। लेकिन फिर भी लोगों के काम नहीं हो रहे हैं। उनका कहना था कि 10 जनवरी से भाजपा विभिन्न बोरो में कैंप लगाएगी जहां अभी तक जिनको इन शिविरों से सरकारी सेवा नही मिली है। उनके आंकड़े जुटाए जाएंगे। फिर उन आंकड़ों को पश्चिम बर्दवान जिला शासक तक पंहुचाया जाएगा। जितेंद्र तिवारी का कहना था कि अगर लोगों को इससे पहले के शिविरों में सही से सेवाएं मिलती तो हर एक शिविर में इतनी भीड़ क्यों होती। उन्होंने साफ कहा कि पूरे प्रदेश के साथ साथ पश्चिम बर्दवान जिला में भी यह कार्यक्रम बिलकुल फ्लॉप साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला शासक द्वारा कहा जा रहा है कि आठवें चरण के शिविर में 1 लाख से ज्यादा लोग आए है । जितेंद्र तिवारी ने कहा कि उनका दावा है कि इन एक लाख से ज्यादा लोगों में से 80 हजार से ज्यादा लोग इसके पहले के भी शिविरों में आ चुके हैं। लेकिन उनका कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि टैक्स देने वालों के पैसे का दुरुपयोग कर के हर बार चुनाव से पहले लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जाता है।