भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर साधा निशाना कहा संसद को समय नहीं है जनता के लिए
रानीगंज । रानीगंज के जेके नगर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर अभय उपाध्याय समेत तमाम लोग उपस्थित थे। मौके पर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आने वाले दिनों में पूरे पश्चिम बंगाल के साथ-साथ आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बदलाव लाने की बात कही है। वह बदलाव लेकर आएंगे। इसीलिए यहां पर आकर यह शपथ लिया गया है कि आने वाले दिनों में जो सरकार आएगी। वह जनता को सुशासन देगी। आम जनता के हाथ में क्षमता अर्पण करेगी। मौजूदा समय में वायु प्रदूषण से ज्यादा राजनीतिक प्रदूषण है। भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल नेताओं के मस्तिक में ऐसी नकारात्मक चीज है, जिसकी वजह से राजनीतिक प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होंने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर भी निशाना साधा कहा कि उन्हें सांसद बने दो वर्ष हो चुके हैं और उन्होंने आसनसोल संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए अब तक क्या किया है। उन्होंने कहा कि बराकर में छठ घाट में नदी में डूबने से अंकित मिश्रा की मौत हो गई। लेकिन संसद को उसके घर जाने की फुर्सत नहीं मिली। इसके साथ ही उन्होंने और भी कई घटनाओं का जिक्र किया और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के से सवाल किया कि अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के दुख की घड़ी में साथ खड़े होने की फुर्सत नहीं है। वह अपने संसदीय क्षेत्र में कभी कभार ही नजर आते हैं।