स्व. देवाशीष घटक उर्फ देबु घटक की पुण्यतिथि के अवसर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
आसनसोल। देवाशीष घटक फाउंडेशन की ओर से दिवंगत तृणमूल नेता स्व. देवाशीष घटक उर्फ देबु घटक की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार आसनसोल के चेलीडंगाल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सुबह में प्रभात फेरी निकाली गई। इसके उपरांत सर्वधर्म ग्रंथ पाठ किया गया और नर नारायण सेवा के अलावा रक्तदान शिविर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में स्वर्गीय देबु घटक के भाई तथा आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने कहा कि आज ही के दिन 2006 में देबु घटक लोगों के स्वार्थ की रक्षा के लिए आंदोलन करते हुए बीमार पड़ गए थे। इसके उपरांत अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। इस दिन की याद में हर साल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस साल भी प्रभात फेरी, रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सर्व धर्म ग्रंथ पाठ तथा नर नारायण सेवा का आयोजन किया गया। वहीं आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशीमुल हक ने कहा की कुछ लोग अपने कार्यों से जाने जाते हैं। उनके चले जाने के बाद भी उनके कार्य लोगों के दिलों में बने रहते हैं। देबु घटक भी ऐसे ही एक व्यक्ति थे जिन्होंने अपने जीवन के अंतिम सांस तक लोगों के हितों के लिए कार्य किया और लोगों के हित के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। मौके पर तृणमूल कांग्रेस के दर्जनों नेता सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं हजारों उनके शुभ चिंतक मौजूद थे।