रानीगंज में 7 दिवसीय पुस्तक मेला का हुआ उद्घाटन
रानीगंज । रानीगंज के सीयरसोल रॉयल ग्राउंड में गुरुवार को सात दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारंभ हो गया। इस दौरान रानीगंज के 11 प्राथमिक विद्यालयों और 16 उच्च विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं द्वारा पुस्तक मेले के लिए निकाली गई रैली में शामिल हुए। इस दौरान छात्रों सभी से किताबें पढ़ने और खरीदने को लेकर मेले में आने का आह्वान किया। रानीगंज में आयोजित पुस्तक मेला का उद्घाटन राज्य के ग्रंथागार मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी के हाथों किया गया। अवसर पर रानीगंज विधायक सह अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, मेयर विधान उपाध्याय, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला शासक, स्वामी स्वमात्मा नंद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार पुस्तकालयों के जीर्णोधार के लिए विशेष पहल कर रही है। वहीं स्कूली छात्रों के लिए किताबें पढ़ने में रुचि बढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजना भी चला रही हैं। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि राज्य के पुस्तक मेलों में जिस तरह की किताबें बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई इससे लगता है की पुस्तक मेलों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार को और पुस्तक मेले आयोजित करने होंगे। पुस्तक मेले में लगभग 85 पुस्तक स्टॉल लगे है। पुस्तक मेला के आयोजकों ने कहा की हालांकि, कई स्टॉल अभी भी नहीं भरे हैं, जों जल्द भर जायेगा।