इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का उद्घाटन
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से पोलो मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर लगाया गया है जिसका उद्घाटन शनिवार राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने फीता कटकर किया। इस बारे में सीसीजी मार्केटिंग के सीईओ चंदन चटर्जी ने कहा कि वह बीते 4 वर्षों से इस ट्रेड फेयर से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल आसनसोल में आयोजित इस ट्रेड फेयर में लोगों की प्रतिक्रिया बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस साल 6 देश और 16 राज्यों से व्यापारियों ने स्टाल लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के ट्रेड फेयर में बांग्लादेश, थाईलैंड, दुबई, अफगानिस्तान, मलेशिया, सिंगापुर से भी लोगों ने आकर स्टाल लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेड फेयर का मकसद सिर्फ व्यापार करना नहीं है। व्यापार को बढ़ाना भी ट्रेड फेयर का मकसद है। नए-नए आइडिया का आदान-प्रदान भी ट्रेड फेयर का मकसद होता है। उन्होंने कहा है कि अगर इस ट्रेड फेयर में किसी व्यापारी ने अपना स्टॉल लगाया और यहां आसनसोल में उसका अपना चैनल पार्टनर खुल गया तो वह उत्पाद आसनसोल में पूरे साल उपलब्ध रहेगी। ट्रेड फेयर का मकसद यही होता है। उन्होंने कहा कि उसे स्थान के मार्केट को बढ़ाना है। किसी भी ट्रेड फेयर का मकसद होता है। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मलय घटक ने कहा कि इस तरह के ट्रेड फेयर के आयोजन से शिल्पांचल में व्यापार को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की बागडोर संभाली है। तब से हर क्षेत्र के साथ-साथ व्यापार में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि एक समय आसनसोल में कई सारे उद्योग थे। लेकिन 2011 से पहले आसनसोल के औद्योगिक क्षेत्र में काफी मंदी आई थी। आसनसोल इलाके में जो बड़े-बड़े कारखाने थे। चाहे वह साइकिल फैक्ट्री हो या ग्लास फैक्ट्री आदि बंद पड़ गए थे। जिस वजह से आसनसोल में युवाओं को रोजगार मिलने में असुविधा हो रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयासों से एक बार फिर से आसनसोल में उद्योग के क्षेत्र में वृद्धि हो रही है और इस तरह के ट्रेड फेयर उसे वृद्धि में सहायक सिद्ध होंगे। मौके पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओम प्रकाश बगरिया, सचिव शंभूनाथ झा, वरिष्ठ सलाहकार जगदीश केडिया, विनोद केडिया, कार्यकारी सदस्य अशोक अग्रवाल, आनंद पारीख, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर सहित अन्य सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।