तृणमूल कांग्रेस ने लगाया रक्तदान शिविर, 80 लोगों ने किया रक्तदान
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की ओर से मंगलवार जीटी रोड के किनारे पार्किंग में रक्तदान शिविर लगाया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, तृणमूल नेता शाहिद परवेज, पार्षद भोला हेला, फिरोज खान एफके, टुनटुन गाड़िया, सहित अन्य उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी का हर कार्यकर्ता लोगों की सेवा करने को तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि आज के इस रक्त जान शिविर में स्थानीय 44 नंबर वार्ड के टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि मंत्री मलय घटक तथा तापस बनर्जी जैसे नेताओं के नेतृत्व में आसनसोल में ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में टीएमसी कार्यकर्ता हमेशा लोगों की सेवा को तत्पर रहते हैं। उन्होंने इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए इस वार्ड के टीएमसी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।