केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एआईसीसीटीयू करेगी आंदोलन
आसनसोल । सीपीआईएमएल प्रभावित ट्रेड यूनियन एआईसीसीटीयू की ओर से मंगलवार आसनसोल के एसबीआई गोराई रोड स्थित एक हाल में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के बारे में जानकारी देते हुए संगठन के सोमनाथ चटर्जी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार जिस तरह से रेलवे, कोल इंडिया सहित विभिन्न राष्ट्रीय संसाधनों के निजीकरण का फैसला ले रही है। उसके खिलाफ कोल इंडिया को बचाने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोल इंडिया के अधीन आने वाले विभिन्न खदानों को बेहद कम कीमत पर देशी विदेशी पूंजी पतियों के हाथों में सौंप रही है, जिसकी वजह से न सिर्फ स्थाई कर्मियों बल्कि अस्थाई और ठेका श्रमिकों खदानों के आसपास जो दुकानदार हैं उनको तथा जनमानस को भी भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों के खिलाफ सभी वामपंथी ट्रेड यूनियन और अन्य जो भी ट्रेड यूनियन मोदी सरकार के निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाएंगे। उनको साथ लेकर आने वाले समय में बड़े पैमाने पर पूरे देश में आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठीक जिस तरह से सभी कृषक संगठनों द्वारा एकजुट होकर कृषि से संबंधित तीन कानूनों को लागू करने से मोदी सरकार को रोका गया था। उसी तरह सभी ट्रेड यूनियन मिलकर कोल इंडिया को बचाने के लिए आंदोलन खड़ा करेंगे। इस मौके पर उपेंद्र सिंह, बासुदेव बोस, बैजनाथ मिस्त्री, कृष्णा सिंह, विकास सिंह सहित अन्य मौजूद थे।