जरूरतमंद लोगों के बीच 100 कंबल और गुरु चालीसा का किया गया वितरण
आसनसोल । गुरुदेव अवधूत देवीदास जी की स्मृति में मानव सेवा दल आसनसोल की ओर से बांकुड़ा जिला के मेजिया के पास स्थित पावड़ा आदिवासी गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच 100 कंबल और गुरु चालीसा वितरण किया गया। वहीं लोगों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमर नाथ चटर्जी, आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा और मां सारधा संघ के सदस्य उपस्थित थे।