कोल इंडिया एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन (सिस्टा )सीआईएल की नई कमेटी का हुआ गठन
अंडाल । ईसीएल बंकोला क्षेत्र अंतर्गत श्याम सुंदरपुर चंचनी कोलियरी निकट स्थित मैरिज हॉल में कोल इंडिया एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन (सिस्टा )सीआईएल का आम सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके नई कमेटी गठित की गई। कमेटी में 26 सदस्यों का कार्यकारिणी पदाधिकारी का चयन किया गया जिसमें राजेंद्र जैसवारा कजोरा एरिया में सीनियर ओवरमैन पद पर कार्यरत ईसिएल कर्मी को ईसीएल के अध्यक्ष बनाया गया। लच्छी राम हरिजन बंकोला एरिया में फिटर के पद पर कार्यरत को ईसीएल महासचिव बनाया गया एवं केदार हरिजन टंडेल सुपरवाइजर पद पर पांडेश्वर एरिया में कार्यरत को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल इंडिया एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन सिस्टा संस्थापक एवं सीआईएल के पूर्व महाप्रबंधक आरएस राम उपस्थित थे। इस मौके पर इन्होंने कहा कि उनका संगठन कोल इंडिया के विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी के हक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहती है। संविधान के नियम को मानते हुए कार्य करती है। संगठन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारी को उचित समय पर उनका हक दिलाना। इसके साथ-साथ उनके परिवार वालों के साथ-साथ समाज जुड़े रहना है। इनका मार्गदर्शन करना है। नई कमेटी का गठन किया गया है यह कमेटी सभी का साथ लेकर सभी का सहयोग से कार्य करेगी और आने वाले समय में सिस्टा को और आगे ले जाएगी और बेहतर कार्य करेगी।