रूद्र ग्रुप ऑफ कंपनी ने पुरुषों के लिए क्रिकेट एवं महिलाओं के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया आयोजन
आसनसोल । रूद्र ग्रुप ऑफ कंपनी की ओर से शनिवार आसनसोल स्टेडियम में पुरुषों के लिए एक दिवसीय क्रिकेट और महिलाओं के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें और महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में छह टीमें हिस्सा ली। प्रतियोगिता का उद्घाटन रुद्र ग्रुप कंपनी के डायरेक्टर दीपक रुद्र, सोमेन रुद्र और अविरूप रुद्र ने किया। इस बारे में जानकारी देते हुए रूद्र ग्रुप के डायरेक्टर दीपक रुद्र ने बताया कि पूरे पश्चिम बंगाल में उनकी कंपनी के जो 23 शाखा हैं उन सभी शाखाओं के कर्मचारी इस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी सिर्फ गाड़ियां बेचने तक सीमित नहीं है।
वह चाहते हैं कि उनकी कंपनी से जुड़ा हर व्यक्ति व्यवसाय के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य मनोरंजन के साथ भी जुड़ रहे। ताकि कभी भी उन पर काम का दबाव हावी न हो सके। उन्होंने कहा कि रूद्र ग्रुप आफ कंपनी अपने कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है और इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का मकसद ही यही है कि उनके कर्मचारी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहे। इसके अलावा रूद्र ग्रुप रक्तदान, कंबल वितरण सहित तमाम तरह के सामाजिक कार्यों से भी जुड़ा रहता है। दीपक रूद्र ने कहा कि उनकी कंपनी महिला सशक्तिकरण तथा दिव्यांगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहती है। उन्होंने कहा कि आज के इस प्रतियोगिता में बंगाल में जहां भी उनके शाखा हैं वहां से कर्मचारी आए हैं। इस एक दिवसीय क्रिकेट और महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत सौमेन रूद्र ने की। इसके अलावा दीपक रूद्र, अभिरूप रुद्रा सहित इस कंपनी के तमाम अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। मौके पर प्रबंधक महर्षि बसु सहित अन्य मौजूद थे।