सबुज साथी के तहत 124 छात्राओं को दी गई साइकिल
आसनसोल । मुर्गाशाल स्थित गुरुनानक मिशन गर्ल्स हाई स्कूल में बुधवार को राज्य सरकार की सबूज साथी योजना के तहत 124 छात्राओं को साइकिल दी गई। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सायरा बानो ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थी स्कूल से ड्रॉप आउट न हो उसे लेकर विभिन्न परियोजना लागू की है। जिसमें एक है सबूज साथी। सबूज साथी योजना कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे तरीका से पालन किया गया। उन्होंने कहा कि छात्राओं में शिक्षा के प्रति उत्साह दिलाने के लिए कार्यक्रम को बहुत ही बेहतरीन तरीका से किया गया। जिसे छात्राएं ज्यादा से ज्यादा स्कूल आए। इसके अलावा राज्य सरकार उनके लिए क्या क्या कर रही है। उसकी जानकारी छात्राओं में दी जा सके। मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा, सचिव राजेंद्र सिंह छाबरा सहित अन्य सदस्यों के हाथों छात्राओं को साइकिल दी गई।