Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

एएलपी की भर्ती हेतु निकाले गये नोटिफिकेशन सं. सीईएन 01/2024 में आयु सीमा में 03 वर्षों की छूट

1 min read

नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने हेतु संभावित टाईमलाइन जारी

एएलपी की भर्ती हेतु अगले चरण में जनवरी, 2025 में एक बार पुनः रिक्तियां निकालने की योजना संभावित है

टेक्नीशियन की बहाली हेतु भी जल्द ही जारी किये जाएंगे नोटिफिकेशन

कोलकाता । विगत दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सीईएन – 01/2024 के द्वारा सहायक लोको पायलट हेतु नोटिफिकेशन निकाले गए थे । इस नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यार्थियों के मध्य उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करने हेतु एक ओर जहां आयु सीमा में राहत देने का निर्णय लिया गया है, वहीं दूसरी ओर भर्ती प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूरी की जा सके इसके लिए टाईमलाईन भी जारी किया गया है । कोविड महामारी के कारण कुछ उम्मीदवारों की आयु नोटिफिकेशन में तय आयु सीमा से ज्यादा हो गई है। इसी के मद्देनजर उन उम्मीदवारों को राहत देने के उद्देश्य से सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए तय आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट प्रदान की गई है । अब सामान्य श्रेणी एवं ईडब्लूएस के अभ्यार्थी जिनकी जन्मतिथि 02.07.1991 और 01.07.2006 के बीच है इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं । इसी तरह ओबीसी (एनसीएल) के अभ्यार्थी जिनकी जन्मतिथि 02.07.1988 और 01.07.2006 के बीच है तथा एससी/एसटी के अभ्यार्थी जिनकी जन्मतिथि 02.07.1986 और 01.07.2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं । साथ ही सहायक लोको पायलट की नियुक्ति हेतु जारी नोटिफिकेशन सीईएन – 01/2024 की प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने हेतु चरणबद्ध परीक्षा की संभावित टाईमलाईन भी जारी कर दी गयी है जो निम्नानुसार है – 1. प्रथम चरण में सीबीटी-1 की परीक्षा जून से अगस्त, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 2. द्वितीय चरण में सीबीटी-2 की परीक्षा सितम्बर, 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 3. तीसरे चरण में Aptitude Test (सीबीएटी) की परीक्षा नवम्बर, 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 4. Aptitude Test के उपरांत डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन हेतु अभ्यर्थियों का शॉटलिस्ट नवम्बर-दिसम्बर, 2024 तक कर लिया जायेगा । एएलपी की भर्ती हेतु अगले चरण में जनवरी, 2025 में एक बार पुनः रिक्तियां निकालने की योजना संभावित है । रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एएलपी के अलावे Technicians की बहाली हेतु भी एक Centralized Employment Notification (CEN) जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहा है तथा शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी करने की योजना है । इच्छूक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आगामी नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी हेतु वे आरआरबी के ऑफिसियल बेवसाईट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें ।

 
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *