शराब व्यवसायी के आंख में मिर्ची पाउडर छिड़क कर लाखों की लूट, पुलिस मामले की जांच में जुटी
अंडाल । फिल्मी अंदाज में शराब व्यवसायी की आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क कर लाखों रुपये लूटने की घटना से रानीगंज में सनसनी फैल गयी। सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे असमाजिक लोगों ने व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर छिड़ककर लगभग 4 लाख 65 हजार रुपये लूट लिया। घटना अंडाल थाना अंतर्गत उखड़ा फाड़ी के वाजपेईमोड़ के पास में हुई। उखड़ा के शराब व्यवसायी तापस मंडल अन्य दिनों की तरह सोमवार को भी दुकान से कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। सोमवार को वह उखड़ा स्टेट बैंक जाने के लिए दूसरे रास्ते से बैंक के लिए निकल गया। उनके दावे के बावजूद असमाजिक लोगों ने उनकी दुकान से कुछ दूरी पर ही हमला कर दिया। उन्होंने ने दावा किया कि जब वह अपना स्कूटर लेकर वाजपेई मोड़ से कुछ दूर गए थे, तभी तीन लोगों ने उनकी स्कूटर रोकी और उनका पीछा किया। तभी गिरोह ने उसकी आंखों और चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया और उसके हाथ से पैसे का थैला छीन लिया। अचानक हुई इस घटना को देखकर हर कोई हैरान रह गया। पुलिस घटना वाले जगह के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पिछले दिनों इसी इलाके के हथियारबंद लुटेरों ने आसनसोल के बाराबनी सालानपुर इलाके पर हमला किया था। उस समय अपराधी समूह भी वहाँ पकड़ा गया था। इस बार फिर लाखों रुपए की ऐसी चोरी हुई है। पुलिस के पिछले अनुभव के बावजूद पुलिस ऐसी घटनाओं को क्यों नहीं रोक पाई। इसके लिए कई लोग पुलिस की सक्रियता में कमी को जिम्मेदार मान रहे हैं। इस संबंध में कई लोगों ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं?