जामुरिया । अब तक 5 लाख से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में योगदान के लिए राइजिंग आसनसोल द्वारा राधेश्याम गोराई को शिल्पांचल रत्न पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी ने शाल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पेड़ के दीवाने राधेश्याम गोराई ने अपने मन से जंगल बना डाला। वर्ष 1989 से अब तक उन्होंने अकेले ही पांच लाख पेड़ों को लगा दिया है और औद्योगिक क्षेत्र की परती जमीन पर जंगल बना दिया है। उन्होंने कहा कि ऊबड़-खाबड़ लाल चट्टानी इलाके की जगह घनी हरी वनस्पतियों ने ले ली है। मानो कोई जादू की छड़ी हो। बीते 34 वर्षों में उन्होंने जामुरिया के चिचुरिया ब्लॉक के अलीनगर में संरक्षित वन क्षेत्र का स्वरूप देते हुए अपने हाथों से पांच लाख पेड़ लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आज तक उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार हैं। “राइजिंग आसनसोल” उन्हें शिपालांचल रत्न 2024 पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राइजिंग आसनसोल की ओर से प्रत्येक वर्ष शिल्पांचल के एक गुणीजन व्यक्ति को शिल्पांचल रत्न पुरस्कार दिया जाता है। इस वर्ष राइजिंग आसनसोल ने राधेश्याम गोराई को शिपालांचल रत्न 2024 से सम्मानित किया गया। राधेश्याम गोराई ने 5 लाख से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में जो योगदान दिया है।
उन्हे सम्मानित किया गया ताकि दूसरे लोग, सामाजिक कार्यकर्ता भी प्रदूषण मुक्त की पहल पर आगे बढ़े। वहीं उन्होंने कहा कि यदि राधेश्याम गोराई को सरकार की ओर से मदद मिलती तो उन्हें उत्साह मिलता और ज्यादा पौधा लगाते। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, डीएम से मांग किया कि किस प्रकार से राधेश्याम गोराई को मदद किया जाए ताकि वे और अच्छे से काम कर सके। मौके पार्षद गौरव गुप्ता सहित राइजिंग आसनसोल के सदस्य एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।